सासनी 13 अगस्त । हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और अमर शहीदों के जयकारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों पर “चलो देश की एकता बढ़ाएं, हर घर तिरंगा फहराएं”, “तिरंगा हमारी शान है, हर घर तिरंगा अभियान है” और “हवा में जब लहराएगा तिरंगा, देशभक्ति का जोश जगाएगा तिरंगा” जैसे स्लोगन लिखकर देशप्रेम का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रध्वज के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाता है और देशभक्ति की भावना को प्रबल करता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।