सिकंदराराऊ 13 अगस्त । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर न्यायालय से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर देवेंद्र पुत्र रोशन लाल, चरण सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासीगण गांव नगला अदू , यशपाल पुत्र जादो सिंह निवासी गांव नगला नौकस, शेर सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव नगला मसंद विभिन्न मामलों में न्यायालय से काफी समय से फरार चल रहे थे। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी कर दिए गए। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।