हाथरस 13 अगस्त । हाथरस में मेला श्री दाऊजी महाराज के आयोजन को लेकर तैयारियां लगातार चल रही हैं। यह मेल किला राजा दयाराम और मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में लगता है। हाथरस सहित पूरे ब्रज क्षेत्र में हाथरस का मेला श्री दाऊजी महाराज 15 दिन तक हर साल धूम मचाता है। इस बार यह मेल 29 अगस्त से शुरू होगा। मेले में रोजाना रात में बड़े-बड़े आयोजन होते हैं। करीब 7 दिन तक मेले में विशाल कुश्ती दंगल होता है। वहीं पंजाबी दरबार, संगीत सम्मेलन, लाफ्टर शो के अलावा मुशायरा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, कव्वाली, ख्याल, जैसे बड़े कार्यक्रम भी इस मेले में होते हैं। सभी समाज के लोग अपने-अपने शिविर मेले में लगाते हैं। इन शिविरों में भी काफी कार्यक्रम होते हैं। यह मेला एक शताब्दी से यहां आयोजित होता आ रहा है।
मेले में कार्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या लोग आवेदन कर रहे हैं। आवेदनकरने की भीड़ यह दर्शाती है कि लोग इस मेले में भाग लेने के लिए कितने उत्सुक हैं। मेले, सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और लोगों को एक-दूसरे से मिलने, अपनी संस्कृति को पहचानने और मनोरंजन का अवसर प्रदान करते हैं, दाऊजी मेले में भी, लोग विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने, कुश्ती देखने और अन्य मनोरंजन गतिविधियों का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं। मेले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल समाप्त हो चुकी है। वहीं मेले के ठेके की ऑनलाइन प्रक्रिया भी आज समाप्त हो गई है। कल सुबह 11 बजे पता चलेगा कि मेले का ठेका किसको मिला है।
इस बार मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में संयोजक बनने के लिए कुल 148 लोगों ने आवेदन किये हैं। मिली जानकारी के अनुसार विराट कुश्ती दंगल के लिए आठ, संगीत सम्मेलन के लिए छह, लाफ्टर शो के लिए दो एवं पंजाबी दरबार के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया है। वहीं अन्य कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन आये हैं।