Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 अगस्त । एमएलसी ऋषिपाल सिंह के पुत्र तपेश चौधरी ने वायरल वीडियो पर हमारा हाथरस को बताया कि वसूली का विरोध करने पर पुलिसकर्मी भड़क गया था। उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। पुलिस कर्मी एक बाइक सवार से उगाही करने का प्रयास कर रहा था। जब मैंने उस ट्रैफिक पुलिस कर्मी कोबोला कि भाई ये गरीब लोग है इन्हें क्यों परेशान कर रहे हो इनको जाने दो । तो ये सुन कर वह पुलिस कर्मी भड़क गया और मुझ पर भड़क गया। तपेश चौधरी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए पुलिस कर्मी  पर बाइक सवार से वसूली करने का गंभीर आरोप भी लगाया है। पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी गयी है। आपको बतादें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे और एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के बीच बहस हो रही है । तपेश चौधरी ने वायरल वीडियो पर हमारा हाथरस को बताया कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में 11 अगस्त का प्रकरण आया है।

उक्त प्रकरण में मेरी वीडियो को वायरल किया जा रहा हैं और लगभग प्रत्येक जगह ये लिखा जा रहा हैं कि एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे ने एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को हड़काया जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है या न्यूज चैनलों को दिया गया है, वह आखरी के 3 मिनट का है। जबकि ये बाक्या लगभग 10 मिनट तक चला। पूरा बाक्या कुछ इस प्रकार हैं। कल दिनांक 11 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे में अलीगढ़ से हाथरस जा रहा था, सासनी पुलिस स्टेशन के नजदीक चौराहे से लगभग 50 मीटर आगे मैने अपनी गाड़ी रोकें कर ड्राइवर को पानी की बोतल लेने भेजा, गाड़ी रोड पर नहीं साइड में खड़ी थी और उस से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक प्रभावित नहीं हो रहा था। तभी मैंने देखा कि एक व्यक्ति अपने परिवार की एक महिला ओर एक छोटे बच्चे के साथ अपनी बाइक से कहीं जा रहा था उसे एक ट्रैफिक के पुलिस कर्मी ने रोका और उसे परेशान करने के उद्देश्य से ट्रैफिक के नियम के उलंघन की बात करते हुए उससे उगाही करने का प्रयास कर रहा है तभी मैंने उस ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बुलाया और बोला कि भाई ये गरीब लोग है इन्हें क्यों परेशान कर रहे हो इनको जाने दो । ये सुन कर वह पुलिस कर्मी भड़क गया और मेरी गाड़ी के पास आ कर बोला कि आपने गाड़ी रास्ते में खड़ी कर रखी है, आपकी वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है। मैंने उन्हें समझाया ओर कहा कि ट्रैफिक मेरी वजह से जाम नहीं हो रहा हैं और मेरी गाड़ी साइड में खड़ी है जिस से किसी को भी परेशानी नहीं हो रही है मेरा ड्राइवर पानी की बोतल लेने गया है आते ही मैं चला जाऊंगा आप भी गरीब लोगों से उगाही न करो, भ्रष्टाचार न करो। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ है। अगर आप ऐसा करेंगे तो मैं आपके उच्च अधिकारियों को अवगत कराउंगा। तभी उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि में सपा की सरकार में 2005 में रुपए दे कर नौकरी से लगा हूँ।  जितना रुपया दे कर लगा हूं उस से ज्यादा नहीं कमाऊंगा तो परिवार को कैसे पालूंगा। तब मैने उस से कहा कि तुम उम्र में मुझे से बड़े हो तुमको ऐसी बात शोभा नहीं देती तुम मुझे अपने ट्रैफिक इंस्पेक्टर का नाम बताओ मैं तुम्हारे बारे में उनसे बात करता हूं। तो पुलिस कर्मी ने कहा कि यहां का इंस्पेक्टर मैं ही हूँ। तुमको जो करना है कर लो इतनी समय में उधर भीड़ इक्कठा हो गई। फिर वह पुलिस कर्मी अपना मोबाइल निकल कर वीडियो बनाने लगा और उसके साथ में जो होमगार्ड थे। उनसे वीडियो बनवाई ओर मुझे उकसाने का प्रयास किया । इस पूरे मामले से मैने हाथरस के उच्च पुलिस अधिकारियों को तत्काल अवगत करा दिया था और उच्च अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page