हाथरस 13 अगस्त । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव द्वारा जारी अवकाश सूची 2025 के अनुसार 14 अगस्त (गुरुवार) को चेहल्लुम का अवकाश रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध (नर्सरी से कक्षा 8 तक) विद्यालयों में इस तिथि को अवकाश सुनिश्चित किया जाए।