सादाबाद (सहपऊ) 13 अगस्त । थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम नगला कली में धारदार हथियार से हुई महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने अंतिम नामजद आरोपी रिंकू पुत्र सुम्मेर निवासी नगला भवानी, थाना सोरों, जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को रेलवे स्टेशन मानिकपुर के पास से की गई। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 10 जुलाई 2025 को मृतका के पूर्व पति जीतू उर्फ आदित्य और उसके साथी आशीष को गिरफ्तार किया गया था। 17 जुलाई 2025 को विवेचना में प्रकाश में आए आरोपी करन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आपको बता दें कि वादीकर्ता राजू शर्मा निवासी न्यू राजेन्द्र नगर, अलीगढ़ ने 4 जुलाई 2025 को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी पुत्री ने तीन वर्ष पूर्व जीतू उर्फ आदित्य से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद आरोपी शराब पीकर मारपीट करता था, जिसके कारण मृतका करन नामक युवक के साथ रहने लगी थी। इसी रंजिश में जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मु.अ.सं. 119/25, धारा 103(1), 115(2), 333 BNS व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत थाना सहपऊ में मुकदमा दर्ज किया गया।