हाथरस 13 अगस्त । आज राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में प्लेग्रुप तथा एलकेजी, यूकेजी के छात्रों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच पर श्रीकृष्ण जी की आकर्षक झांकी सजाई गई। सभी लड़के बाल गोपाल के स्वरूप में अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे तथा रंग-बिरंगी पोषाकों में राधिका बनी छोटी-छोटी बच्चियाँ भक्ति भाव का वातावरण बना रही थी। छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। माखन चोरी और दही-हॉडी जैसे कार्यक्रमों ने माहौल को और भी आनन्दमय बना दिया। राधाकृष्ण के रूप में आए सभी छात्रों ने मंच पर नृत्य की धूम मचाई। प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने दही-हांडी फोड़ने में छात्रों का साथ देकर उनको प्रोत्साहित किया तथा उनको श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सरल शब्दों में किया।