हाथरस 13 अगस्त । शोध के अनुसार रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम होता है। इसी उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) के तत्वावधान में हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव अग्निहोत्री के सानिध्य में हुआ। शिविर का संयुक्त उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता दिवाकर और ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान दूसरों को जीवनदान देने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, जिससे आत्मसंतोष के साथ-साथ शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया भी तेज होती है। बच्चों के जन्मदिन जैसे खुशी के अवसरों को सामाजिक सरोकार से जोड़ना समाज के लिए प्रेरणादायक है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में यह आयोजन हर्षिता वार्ष्णेय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया है।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय और जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि रक्तदान एडीएचआर की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक है और संस्था हर उत्सव को समाज की भलाई के साथ जोड़कर मनाती है। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर राजीव अग्निहोत्री, प्रवीन वार्ष्णेय, उपवेश कौशिक, कमलकांत दोबरावाल, सुरेंद्र वार्ष्णेय, तरुण पंकज, शुभांशु अग्निहोत्री, हिमांशु अग्निहोत्री, तरूण अग्रवाल, शैलेन्द्र साँवलिया, राजेश वार्ष्णेय, केशव अरोरा, मुरारी चौधरी, मदनलाल वार्ष्णेय, आशीष गौड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।