सादाबाद 12 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में प्राचार्य डॉ. मृदुला गौतम के निर्देशन में स्वतंत्रता महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा रैली डॉ. राधा शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई।
इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ देशभक्ति नारे लगाकर रैली में प्रतिभागिता की। तिरंगा झण्डा गीत गाया। सभी छात्र-छात्राओं को तिरंगे वितरित किए गये। साथ ही सेल्फी बूथ के साथ सभी ने सेल्फी लेकर बेवसाइट पर अपलोड कर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। साथ ही डा० देवेन्द्र कुमार गौतम, पुस्तकालयाध्यक्ष ने आज राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर डा० रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को पुस्तको एवं पुस्तकालयों के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के सफल संचालन और छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने में प्रोफे० सत्यप्रिया बंसल, डा० शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डा० डी०के० तोमर, डा० अनुराधा अग्रवाल का विशेष योगदान एवं मीडिया प्रभारी डा० गोविन्द चावला का सक्रीय सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री संजय शर्मा, श्री ओमकार वर्मा, अमित एवं ओमसिंह उपस्थित रहे।