सादाबाद 11 अगस्त । थाना सादाबाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान सराहनीय सफलता हासिल करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से फिरोजाबाद से चोरी की गई एक JCB मशीन और आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। बरामद वाहनों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद प्रभारी योगेश कुमार व उनकी टीम ने ताजपुर से पहले बम्बा की पुलिया पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र ओमी निवासी ताजपुर थाना सादाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि JCB मशीन उसने 4-5 दिन पहले फिरोजाबाद से चोरी की थी, जबकि ट्रैक्टर आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र से चोरी किया था। बरामदगी में एक JCB (UP83DT6328) और महिन्द्रा 275 ट्रैक्टर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।