हाथरस 11 अगस्त । 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने इस अवसर पर जनपदवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत स्थानीय बाजारों, सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, प्रमुख चौराहों, तिराहों और शहीद पार्कों में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इनकी फोटोग्राफी कराकर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने शैक्षिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैलियां, तिरंगा यात्राएं आयोजित कराने, स्वच्छता अभियान चलाने, प्रमुख चौराहों और अमृत सरोवरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने तथा समयानुसार उतारने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण अनिवार्य रहेगा। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित हों, अनुपस्थिति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को सुबह 8 बजे सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर खादी निर्मित राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया जाएगा, जिसके साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर परंपरागत एकता प्रदर्शित करने पर भी विचार किया जाएगा।
जनपद के सभी विद्यालयों एवं मुहल्लों से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं स्थानीय शहीदों के प्रेरक प्रसंग बताए जाएंगे। देशभक्ति से जुड़े नाटक, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने जनभागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों, दुकानों पर रात्रि में आकर्षक विद्युत सजावट की जाए। उन्होंने वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारीगण, कलेक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।