हाथरस 11 अगस्त । विकास खंड मुरसान के संविलियन विद्यालय हतीसा भगवन्तपुर में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता एवं अन्य स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को एल्बेन्डाजोल 400 मिग्रा की गोली खिलाकर कृमि (पेट के कीड़े) से होने वाले दुष्प्रभावों और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। डॉ. गुप्ता ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया, जिसमें बच्चों ने बताया कि यह दवा पेट के कीड़े मारने और स्वास्थ्य सुधार के लिए दी जाती है। बच्चों को स्वच्छता की आदतें जैसे—खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना, फल-सब्जियां धोकर खाना, पीने का पानी ढककर रखना और नंगे पैर बाहर न जाने के बारे में भी जागरूक किया गया।
जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के सभी सरकारी/गैर-सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा दी जा रही है। जो बच्चे 11 अगस्त को अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें 14 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी। स्कूल न जाने वाले बच्चों को आशाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ मुरसान श्रीमती स्तुति वर्मा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रशांत शर्मा, डॉ. सौरभ उपाध्याय, डॉ. अमित कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, आशा बहुएं और अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। विद्यालय में पंजीकृत 249 बच्चों में से 127 बच्चों को, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 130 बच्चों में से 87 बच्चों को दवा दी गई।