हाथरस 11 अगस्त । हाथरस शहर के घंटाघर पर स्थित प्राचीन मंदिर श्री गोविन्द भगवान मंदिर परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में 113वीं रथ यात्रा महोत्सव की आय-व्यय पत्रिका एवं एलबम का विमोचन श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक विमोचन शहर के प्रमुख वार्ष्णेय समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह की गरिमा को और भी अधिक बढ़ाया जब 113वीं रथ यात्रा महोत्सव की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय (अपैक्स) ने मंच से समस्त वार्ष्णेय बंधुओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव समाज की एकता, श्रद्धा एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, और इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय रहा। अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने विशेष रूप से उन सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का आभार जताया, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात परिश्रम किया। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता द्वारा भी भावपूर्ण उद्बोधन में सभी श्रद्धालुओं, दानदाताओं एवं आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद कातिब, शैलेन्द्र सर्राफ , नन्नूमल गुप्ता (चंचल सुपारी वाले), दिनेश चंद्र गुप्ता (दाल वाले), मदन गोपाल वार्ष्णेय, अजय कुमार गुप्ता (कोल्ड वाले), प्रवीण गुप्ता (अपैक्स), लक्ष्मी कांत सर्राफ, मनु आनंद कातिब, सुमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। विमोचित एलबम में इस समारोह के रथ यात्रा की झलकियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, श्रद्धालुओं की सहभागिता एवं आयोजन की प्रमुख गतिविधियाँ आकर्षक चित्रों सहित संकलित की गई हैं। वहीं आय-व्यय विवरणिका में आयोजन में पारदर्शिता एवं समाज के प्रति जवाबदेही को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और अंत में प्रसाद वितरण कर समारोह का समापन किया गया। यह आयोजन निश्चित रूप से समाज की एकता और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया।