हाथरस 10 अगस्त । मेला श्री दाऊजी महाराज के अवसर पर आयोजित होने वाले ब्राह्मण संघ शिविर के संयोजक पद की जिम्मेदारी श्री युवा ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम पचौरी को सौंपी गई है। इस निर्णय की घोषणा श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं विप्र समाज के वरिष्ठजनों द्वारा की गई, जिसे समाज के लोगों ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया। अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आश्वासन दिया कि शिविर भी शोभायात्रा की तरह भव्य और दिव्य रूप से आयोजित होगा, जिससे समाज का गौरव बढ़ेगा। शुभम पचौरी ने इस जिम्मेदारी को अपने लिए गर्व और सौभाग्य की बात बताया। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी विप्र बंधुओं का सम्मान किया जाएगा और धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों की सहभागिता रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह शिविर समाज की एकता, सेवा भावना और संस्कृति को मजबूत करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष उदयवीर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शरद उपाध्याय नंदा, ललतेश शर्मा, नीरज गौतम, बंसी पंडित, योगेश शर्मा, नंदू पंडित, सुभाष उपाध्याय, हिमांशु गौड़, गोपाल शर्मा, बिजुआ पंडित, गिर्राज शर्मा, पवन कुमार शर्मा, गौरी शंकर पाठक, शिवम भारद्वाज, विशाल शर्मा, दीपक अग्निहोत्री, गौरव अग्निहोत्री, अमित उपाध्याय, कुलदीप श्रोती, विनय श्रोती, जीतू तिवारी, शोभित उपाध्याय, शिवम शर्मा, विवेक शर्मा, आकाश शर्मा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे।