सिकंदराराऊ 10 अगस्त । थाना सिकंद्राराऊ पुलिस ने एक भैंस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई भैंस और घटना में प्रयुक्त एक लोडर टैम्पो (छोटा हाथी) बरामद किया है। आपको बता दें कि कल दिनांक 9 अगस्त को गिरजाशंकर पुत्र वासुदेव सिंह निवासी गाँव टोली, थाना सिकंद्राराऊ ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 08/09 अगस्त की रात उनके घेर से अज्ञात चोर भैंस चुरा ले गया। इस पर थाना सिकंद्राराऊ में मु0अ0सं0 348/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने वादी और स्थानीय लोगों की मदद से 9 अगस्त को आरोपी सतीश पुत्र गोपीचन्द्र निवासी अहमदपुरी, थाना किला परीक्षितगढ़, जनपद मेरठ को पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी की एक भैंस और एक सफेद रंग का लोडर टैम्पो (UP 15 DT 9926) बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ मेरठ, अमरोहा, बागपत और हाथरस में चोरी, लूट और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एवं थाना सिकंद्राराऊ पुलिस टीम शामिल रही।