हाथरस 09 अगस्त । हाथरस ज़िले के मुरसान थाना क्षेत्र के गाँव छोटुआ में एक व्यक्ति ने अपने ही गाँव के चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ज्ञान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 अगस्त की रात करीब 10 बजे अशोक, टिंकू, बकील और राकेश समेत कुछ लोगों ने उसे बहाने से बुलाकर पीटा। ज्ञान सिंह के मुताबिक, इसके बाद रात करीब 2 बजे आरोपी फिर से उसके घर आ धमके और सोते हुए परिवारजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में उसके चाचा के दांत टूट गए और पेट पर धारदार हथियार से चोट पहुँची। शोरगुल सुनकर लाला सिंह और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे और पीड़ितों को बचाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।