हाथरस 09 अगस्त । हाथरस ज़िले के सादाबाद क्षेत्र के गाँव कुरसंडा की महिला पहलवान नीतू चौधरी ने यूपी स्टेट चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। आगरा स्थित एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रतियोगिता में नीतू ने क्वार्टर फाइनल में कानपुर की वैष्णवी को और सेमीफाइनल में नोएडा की रुचि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कड़े मुकाबले के बाद उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया। नीतू चौधरी, कुरसंडा निवासी भारत केसरी हरिकेश पहलवान के अखाड़े में प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रतिदिन हरिकेश पहलवान से कुश्ती के दांव-पेंच सीखते हुए उन्होंने यह सफलता हासिल की। नीतू की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी और गर्व की लहर है।