Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 09 अगस्त । देश के सभी 12 सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल–जून) में कुल ₹44,218 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹39,974 करोड़ के मुकाबले 11% ज्यादा है। इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का रहा, जिसने अकेले ₹19,160 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो कुल मुनाफे का 43% है। चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने 76% की सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज करते हुए ₹1,111 करोड़ का मुनाफा कमाया, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक का लाभ 48% बढ़कर ₹269 करोड़ हो गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 32.8% की बढ़त के साथ ₹1,169 करोड़, इंडियन बैंक ने 23.7% की बढ़त के साथ ₹2,973 करोड़ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 23.2% की बढ़त के साथ ₹1,593 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया। हालाँकि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को इस तिमाही में झटका लगा है और उसका मुनाफा 48% घटकर ₹1,675 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹3,252 करोड़ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page