हाथरस 09 अगस्त । एंटी थेफ्ट टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 30,000 रुपये नकद, लोहे का सब्बल, प्लास, पेचकस, आधार कार्ड और पासबुक बरामद किए। पुलिस के अनुसार 1-2 अगस्त 2025 की रात गांधी तिराहे स्थित एक ऑटोपार्ट्स की दुकान से नकदी और दस्तावेज चोरी हुए थे। दुकान मालिक श्री कृष्ण मुरारी अग्निहोत्री की तहरीर पर थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने तकनीकी व मैदानी सुरागों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर 8 अगस्त को किंदौली पुल से धर्मेंद्र उर्फ चोधपाल जाटव और प्रदीप उर्फ सोनू को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने हाथरस व अलीगढ़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। हाथरस पुलिस ने जनपद अलीगढ़ के गूलर रोड थाना देहली गेट निवासी धर्मेंद्र उर्फ चोधपाल जाटव एवं जनपद अलीगढ़ के सूर्य बिहार कालोनी, थाना क्वार्सी निवासी प्रदीप उर्फ सोनू के खिलाफ चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।