हाथरस 09 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मुरसान पुलिस ने 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में, मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुकीम पुत्र इलियास, निवासी मोहल्ला व्यापारियान, कस्बा व थाना सादाबाद, जनपद हाथरस के रूप में हुई। बरामदगी में 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब शामिल है। मामला मु0अ0सं0 182/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। कार्रवाई थानाध्यक्ष ममता सिंह व उनकी टीम ने की।