हाथरस 08 अगस्त । विनायक इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर पारंपरिक उल्लास, गरिमा और आपसी स्नेह से रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया ।यह पर्व भारतीय संस्कृति की उन अमूल्य भावनाओं का प्रतीक है जो भाई बहन के रिश्ते को एक आत्मिक बंधन में बांधती है।विद्यालय परिसर इस अवसर पर रंग बिरंगी सजावट, रक्षा सूत्रों की खुशबू और मधुर भावनाओं से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने छात्र भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की काम। छात्रों ने भी अपनी बहन को स्नेह भरे उपहार देकर इस अनमोल रिश्ते की गरिमा को और अधिक प्रगाड़ किया । कार्यक्रम की विशेष बात यह रही छात्रों ने अपने शिक्षकों को भी श्रद्धा भाव से राखी बांधकर गुरु शिष्य परंपरा के अनुपम मिसाल प्रस्तुत की।
छोटे-छोटे बच्चों ने अपने भाई बहन के संबंध को दिखाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया वही कक्षा 4 से 8 तक के छात्राओं ने राखियां और छात्रों ने बहनों के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए ।जिसमें मूल्य, अनुशासन और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यालय के अध्यक्ष केके चौधरी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रक्षाबंधन ने केवल भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है बल्कि यह विश्वास और संरक्षण की भावना को भी सुदृढ़ करता है। विद्यालय के प्रबंधक हरेंद्र सिंह तथा वाइस – चेयरमैन कृष्ण कुमार हिंडोल ने भी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे उत्सव छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करते हैं और हमें यह भारतीय सभ्यता और एक दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं।