सिकंदराराऊ 08 अगस्त । एनएच-34 स्थित गांव उमरावपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जोगेंद्र पुत्र जगदीश निवासी भिसी मिर्जापुर अपनी रिश्तेदार पल्लवी निवासी गुलाबपुर को बाइक से घर छोड़ने जा रहा था। एटा रोड पर उमरावपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।