हाथरस 08 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर एक कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय, गौशाला रोड पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने की और संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय एवं दिनेश शर्मा ने किया। कार्यशाला में मंचासीन अतिथियों में मंडल प्रभारी महेंद्र सिंह आचार्य, कार्यक्रम संयोजक रमेश राजपूत और मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री हरि शंकर राणा (भूरा पहलवान) मौजूद रहे। महेंद्र सिंह आचार्य ने कहा कि 12 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा भव्य होनी चाहिए और इसमें कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
मुख्य अतिथि हरि शंकर राणा ने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में झंडों का वितरण होगा और जिला कार्यालय से आवश्यकतानुसार झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में मुकेश सोनी और रमेश राजपूत ने भी अपने विचार रखे। शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने बताया कि हाथरस में 17 शक्ति केंद्र हैं, जिनमें कार्यक्रम संयोजक रमेश राजपूत और सह-संयोजक नरेंद्र ग्रोवर, राजकुमार जैन, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय एवं दिनेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने नगर के सभी राष्ट्रप्रेमियों से अपील की कि अपने घर पर सुबह तिरंगा फहराएं और शाम 5 बजे सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखें। कार्यक्रम में अशोक गोला, बबलू हंसमुख, श्रीमती सोनिया नारंग, अंकित गौड़, मनोज वर्मा, मनोज शर्मा, मोहित उपाध्याय, रूपेश प्रजापति, शुभम कुलश्रेष्ठ, दीपक माहौर, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह, इमरान कुरैशी, विशेष कर्दम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।