हाथरस 08 अगस्त । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शहर के मैंडू रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल की छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स पुलिस कार्यालय पहुंचीं और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा व क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामनाएं कीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा महिला सुरक्षा और जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने सभी छात्राओं को चॉकलेट भेंट कर मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन न केवल त्यौहार की परंपरा का प्रतीक बना, बल्कि पुलिस और छात्राओं के बीच आत्मीयता व विश्वास का संदेश भी लेकर आया।