हाथरस 08 अगस्त । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में एक विशेष रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन नगर के थाना हाथरस गेट एवं कोतवाली परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विहिप व मातृशक्ति की बहनों ने उन पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को रक्षासूत्र बांधकर उनका सम्मान किया जो दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाते हुए हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, यहां तक कि त्यौहारों और विशेष अवसरों पर भी वे अपने घर नहीं जा पाते। मातृशक्ति की ओर से उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर यह संदेश दिया गया कि समाज उनके प्रति आभारी है और उन्हें एक परिवार की तरह मानता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर गिरीश चंद्र गौतम, प्रभारी निरीक्षक थाना गेट अरविंद कुमार राठी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। रक्षासूत्र बांधने के साथ-साथ सभी बहनों ने पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया। बहनों ने यह विश्वास दिलाया कि समाज उनके त्याग और समर्पण को नमन करता है। इस कार्यक्रम में विहिप के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, मातृशक्ति जिला संयोजिका महक रावत, कल्पना वार्ष्णेय, दीप्ति अग्रवाल, कनक खंडेलवाल, मोनिका शर्मा, नीलम सहित कई मातृशक्ति की बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने “रक्षा सूत्र” को केवल एक धागा नहीं, बल्कि समाज और रक्षक के बीच आत्मीयता का बंधन बताया। यह आयोजन नारी शक्ति द्वारा सुरक्षा कर्मियों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अद्भुत प्रयास था। मथुरा से पधारी विभाग सह संयोजिका मातृशक्ति मथुरा विभाग प्रियंका एवम विभाग सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी तनु ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन की कामना की । कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।