सादाबाद 08 अगस्त । वरिष्ठ बहुजन समाज पार्टी नेता डॉ. अविन शर्मा ने क्षेत्र के गाँव खजूरिया में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर डॉ. रामकुमार वशिष्ठ, वीरेन्द्र सिंह, हमवीर सिंह, जगदीश प्रसाद वशिष्ठ, महिपाल सिंह, रमेश चंद्र, देवेन्द्र सिंह, श्रीनिवास वशिष्ठ, अवनीश वशिष्ठ, हरवीर सिंह, हरीश चन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।