लखनऊ 07 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 18 को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में राज्य के नव नियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल पहली बार शामिल हुए, जिनका सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से औपचारिक परिचय कराया।
बाढ़ के हालातों पर विशेष मंथन
प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बैठक में बाढ़ राहत कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को तेज और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि प्रभावित इलाकों में त्वरित मदद पहुंचाई जा सके।
‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग छात्रवृत्ति योजना’ को मंजूरी
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों में से एक था – ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना’, जिसे मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के पांच मेधावी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करेगी। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वैश्विक शैक्षणिक अवसरों से जोड़ना और प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाना है।