सिकंदराराऊ 07 अगस्त । आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार निरीक्षण और छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सिकंद्राराऊ तहसील क्षेत्र में खाद्य सचल दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य सामग्री के नमूने संग्रहित किए गए। कार्यवाही का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने किया।
कई प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने
कार्रवाई के दौरान ब्रज स्वीट्स सिकंद्राराऊ से गुलाब जामुन, नितिन मिष्ठान भंडार से घेवर, वकील मिल्क डेयरी से दूध, चंदन स्वीट्स अगसौली चौराहा से घेवर और गंगचोली स्थित डेयरी से मिश्रित दूध के नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए।
खराब खाद्य सामग्री नष्ट
कार्रवाई के दौरान एक प्रतिष्ठान पर लगभग 10 किलो खराब बेसन बरामद हुआ, जिसे चेतावनी देते हुए मौके पर नष्ट कराया गया। अगसौली चौराहा पर एक फल विक्रेता से 10 किलो सड़े-गले केले, नाशपाती और अनार हटवाए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
टीम में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस छापामार अभियान में डॉ. विकास कुमार, ओमकार कुशवाहा, करतार सिंह और सुरेंद्र कुमार गौड़, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।