
हाथरस 07 अगस्त । आज दून पब्लिक स्कूल का प्रांगण एक विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का साक्षी बना, जब रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के पावन पर्व एक साथ मनाए गए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल का प्री- प्राइमरी विभाग की समन्वयक नम्रता अग्रवाल द्वारा पगड़ी, पटका और बैज पहनाकर अभिवादन किया गया। शुभारंभ लड्डू गोपाल की आरती एवं माखन-मिश्री के भोग से हुआ। एक मधुर भजन प्रस्तुति हुई, जिसमें छात्रों ने “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की” जैसे रसमय भजनों के साथ मटकी फोड़ नृत्य नाटिका से समां बांध दिया। बाल गोपाल की झाँकी ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की भूमिकाएँ निभाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनमें आर्या गुप्ता, कनिष्का, इबा जैनब, दयाकिशोरी लवानिया, सात्विक चौधरी, रियांश सिद्धार्थ, कनिका, उत्कर्ष, निकुंज वार्ष्णेय, सिद्धि गुप्ता, ईशान्या गौतम, काव्या शर्मा, माधव सारस्वत, प्राथ्या सिसोदिया, काव्यांश सेंगर, रिधांशी अग्रवाल, वेदिका नेगी, शिवांश अग्रवाल, स्वास्तिक, तृषा, डिंपी, देव अग्रवाल, पार्श्वी, अदिति सिंह, अथर्व चौधरी आदि छात्र-छात्राओं ने मुख्य भूमिका निभाई।