हाथरस 06 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत आज कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पापरी रोड तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध कारों को रोकने की कोशिश की गई, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश देवराज उर्फ देवेन्द्र घायल हो गया जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरे आरोपी लकी शाक्य को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। बीती रात आवास विकास कॉलोनी से चोरी गई वैगनार कार की रिपोर्ट कोतवाली सदर में दर्ज की गई थी। इस कार को तलाशते हुए जब पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध कारों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में देवराज को पैर में गोली लगी। इसके बाद उसके साथी लकी शाक्य को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई वैगनार कार, घटना में प्रयुक्त रिट्ज कार, दो तमंचे 315 बोर, दो ज़िंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किये हैं।
आरोपी देवराज उर्फ देवेन्द्र पुत्र अर्जुन गाँव सिगोनी, थाना नौहझील, जनपद मथुरा का निवासी है, जिसके खिलाफ जयपुर और भरतपुर समेत विभिन्न जनपदों में करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह करीब छह साल जेल में रहने के बाद एक माह पूर्व ही बाहर आया था। वहीं दूसरा आरोपी लकी शाक्य पुत्र जगदीश सिंह, निवासी 4/125 आवास विकास कॉलोनी, थाना कोतवाली सदर, जनपद हाथरस का निवासी है। इसके विरुद्ध जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा में हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। इन दोनों अपराधियों को थाना कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम, एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक धीरज गौतम व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।