Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 06 अगस्त । जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस डायमंड के द्वारा नगर के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक का सम्मान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं सरिता प्रेम हॉस्पिटल के संचालक डॉ भरत यादव का सम्मान किया गया। डॉ भरत यादव को स्मृति चिन्ह भेटकर और पटका पहना कर और साथ में उनके सामाजिक योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ भरत ने मधुमेह, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप ब्लड प्रेशर जैसे आज के युग की गंभीर समस्याओं पर जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ भरत यादव ने कहा कि समय पर जांच संतुलित आहार नियमित व्यायाम और घूमना मानसिक शांति इन रोगों से बचाव की कुंजी है। एक डाक्टर केवल रोगों का उपचार नहीं करता वह जीवन को नहीं दिशा देता है ।आज हमने समाज के इन सच्चे सेवकों का सम्मान कर अपने कर्तव्यों का एक छोटा सा योगदान दिया डॉक्टर साहब ने बताया कि शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। कैसे हम अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करके इन बीमारियों से बच सकते हैं और यदि फिर भी हमें शुगर और बीपी जैसी बीमारी हो भी जाए, तो हमें पैनिक नहीं होना चाहिए बल्कि डॉक्टर्स द्वारा बताएं गए।  प्रिस्क्रिप्शन के द्वारा सही समय पर सही तरीके से अपनी दवाइयां लेते रहना चाहिए। समय-समय पर अपना फुल बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए।

डॉ भरत यादव ने यह भी बताया कि हमें कभी भी सोते समय शुगर की दवाई लेकर तुरंत नहीं सोना चाहिए। यह हमारे लिए प्राण घातक भी हो सकता है। अगर डिनर के पास की दवाई हो तो वह हमें सोने से कम से कम 2 घंटे पहले लेनी चाहिए। डॉक्टर साहब ने इस बात पर भी प्रकाश डाला की, यदि किसी को मालूम ही ना हो कि उसे बीपी शुगर जैसी बीमारी है और अचानक ही हाई होने पर उसे बेहोशी आ जाए तो हमें प्राथमिक उपचार में क्या करना चाहिए ? कैसे डॉक्टर के आने से पहले या डॉक्टर के पास पहुंचने तक हमें क्या घरेलू ट्रीटमेंट करना चाहिए ?

डॉ भरत यादव ने अपना पारिवारिक परिचय देते हुए बताया कि कैसे वह एम्स और आगरा के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल में काम करने के बाद अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करने की इच्छा के तहत उन्होंने हाथरस में आकर अपना हॉस्पिटल चालू किया। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि अब हम एक इससे भी बड़ा हॉस्पिटल बहुत जल्द चालू करने जा रहे हैं, जिसमें की और भी अत्यधिक नवीन पद्धति के चिकित्सीय उपकरण जन सेवा के लिए उपलब्ध होंगे।

ग्रुप की संस्थापक एवं प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ने ग्रुप की तरफ से डॉक्टर भारत को उनके न्यू हॉस्पिटल के लिए शुभकामनाएं देते हुए और उनके सेवा कार्यों को नमन करते हुए ,उनको अनेकानेक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डायमंड ग्रुप की सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ग्रुप संस्थापक एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल, चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, इंटरनल प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, एक्सटर्नल प्रेसिडेंट नेहा वार्ष्णेय, डिंपल वार्ष्णेय, रुचि गुप्ता आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page