हाथरस 06 अगस्त । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी रोगियों के लिए पोषण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। कार्यक्रम का आयोजन जिला क्षय रोग अस्पताल, हाथरस में किया गया। इस अवसर पर हाथरस सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वापो ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर का ही योगदान दिया है । संस्था के 2016 से लगातार टीवी मरीजों को पोषाहार देने का संज्ञान लेकर भारत सरकार ने इस पद्धति को पूरे देश में लागू करना चाहा। तदुपरांत स्वापो के सुझाव पर ही हर माह क्षय रोगियों को₹500 प्रतिमाह सीधे खाते में जमा करना चालू किया जो की 2024 से बढ़ा कर ₹1000 प्रति माह कर दिया गया उन्होंने कहा कि स्वप्न का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय और हृदय स्पर्शी है।
कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली से बालकृष्ण अरोड़ा के सौजन्य से किया गया, जो श्री कृष्ण अरोड़ा के भाई हैं। स्वापो के प्रयास टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सराहनीय हैं, और यह कार्यक्रम उनके सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति देखी गई, जिसमें कई लोगों ने इस उद्देश्य के लिए अपना समर्थन दिखाया। स्वापो की पहल टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए एक सही दिशा में कदम है, और उम्मीद है कि ऐसे प्रयास टीबी से प्रभावित लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालते रहेंगे। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ विजय आनंद, स्वापो के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, संरक्षक श्री कृष्ण अरोड़ा काके बाबू उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना सुनील बर्मन, रवि वार्ष्णेय, निशांत अग्रवाल, पियूष गुड़हा, मनोज उपाध्याय, विशाल पाठक, अजीम, योगेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।