हाथरस 06 अगस्त । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बाजरा एवं मक्का की खरीद प्रक्रिया की निगरानी और पर्यवेक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को जिला खरीद अधिकारी नामित किया गया है। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा दी गई। खरीद प्रक्रिया आगामी 1 अक्टूबर 2025 से आरंभ होगी, जो कि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत की जाएगी। शासन द्वारा किसानों को लाभान्वित करने हेतु बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2775 प्रति क्विंटल तथा मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। खास बात यह है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की तुलना में इस बार बाजरा के समर्थन मूल्य में ₹150 और मक्का के समर्थन मूल्य में ₹175 की वृद्धि की गई है।
पंजीकरण अनिवार्य
बाजरा/मक्का विक्रय के इच्छुक किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पूर्व में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। केवल पंजीकृत किसानों से ही फसल की खरीद की जाएगी। शिकायत व सुझाव के लिए किसान किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव या समस्या के समाधान हेतु विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415248592 पर भी संपर्क कर सकते हैं।