हाथरस 06 अगस्त । ABG गुरुकुलम द्वारा आज छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक अनुभव का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को थिएटर में “महावतार नरसिंह” फिल्म दिखाने की व्यवस्था की, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह फिल्म सनातन धर्म के महान अवतार भगवान नरसिंह और भक्त प्रह्लाद की लीलाओं को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करती है। फिल्म ने अधर्म पर धर्म की विजय, सत्य की राह पर अडिग रहने की प्रेरणा और ईश्वर में अटूट आस्था जैसे मूल्यों को दर्शाया। छात्रों ने फिल्म को अत्यंत रुचि और भक्ति भाव से देखा। फिल्म समाप्त होने के बाद बच्चों के चेहरों पर आनंद और आध्यात्मिकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बरखा गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना, उनमें आध्यात्मिक मूल्यों की वृद्धि करना और पौराणिक कथाओं के माध्यम से उन्हें नैतिक शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और यह शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की नींव को भी मजबूत करते हैं।