हाथरस 06 अगस्त । शहर के गौशाला रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डी. पी. भारती मौजूद रहे। कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डी. पी. भारती ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा सहित विविध देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व, सेना के शौर्य और देशवासियों की एकजुटता से “ऑपरेशन सिन्दूर” पूरी तरह सफल रहा है, जिससे हर भारतीय को गर्व है।
सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भाजपा का जन-जन से जुड़ा देशभक्ति अभियान है और इस बार भी कार्यकर्ता इसे सफलतापूर्वक संचालित करेंगे। वहीं सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने अभियान के माध्यम से प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने पर बल दिया। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र देशवासियों के उत्साह का प्रमाण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभियान को जन आंदोलन बनाकर प्रत्येक घर तक तिरंगा पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम में महेंद्र सिंह आचार्य, रूपेश उपाध्याय, हरिशंकर राणा, प्रीति चौधरी, अनुराग अग्निहोत्री, डॉली माहौर, जयपाल सिंह चौहान, सुनील गौतम, रामकुमार माहेश्वरी, अविनाश तिवारी, मीरा माहेश्वरी, संध्या आर्य, प्रदीप शर्मा, योगेश कुमार, राधारमण अग्रवाल, रितु गौतम, चरण सिंह सागर, अशोक कुमार, मनोज वर्मा, संदीप शाह, गजेंद्र सिंह, सचिन दीक्षित, जितेंद्र राजपूत, सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह गहलोत, सुरेंद्र सिंह पुंढीर, देवेंद राघव, राधारमण अग्रवाल, रितु गौतम, ललिता सेंगर, प्रवीण कुमार, महेश वर्मा, चरण सिंह सागर, अशोक कुमार, मनोज वर्मा, दिनेश शर्मा, गिरीश सेंगर, संदीप शाह, नीरेश सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत, तरुण शर्मा, रमन माहौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।