
हाथरस 05 अगस्त । कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित विद्यापति नगर निवासी नरेश कुमार गौतम को एचडीएफसी बैंक में बिना ब्याज के लोन दिलाने का झांसा देकर ₹1.48 लाख की ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार की मुरसान गेट ईदगाह के सामने प्लास्टिक आइटमों की दुकान है। 10 जनवरी को उनकी दुकान पर एक महिला आरती पुत्री दारा सिंह निवासी कामा थाना सेबर, जनपद भरतपुर और एक युवक विष्णु कुमार सौगरवाल पुत्र हरिओम जाट निवासी नगला जीवना सन्ता का नगला थाना कुम्मेर, जिला डीग पहुंचे। दोनों ने खुद को एचडीएफसी बैंक, भरतपुर से ट्रांसफर होकर हाथरस आने वाला स्टाफ बताते हुए कहा कि वे बिना ब्याज के ₹5 लाख तक का लोन दिलवा सकते हैं। इस पर नरेश झांसे में आ गए और अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर कर दिए। कुछ दिन बाद उनके खाते से ₹1,48,000 रुपए पार हो गए, जो विष्णु सौगरवाल के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए। जब नरेश ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों ठगों के मोबाइल नंबर बंद मिले। पीड़ित ने बताया कि ये राशि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की थी, जिसे इन शातिर ठगों ने हड़प लिया। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का मोबाइल और बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने हमारा हाथरस के द्वारा नगरवासियों से अपील की है कि आमजन ऐसे किसी झांसे में न आएं। कोई भी बैंक कर्मचारी कभी भी लोन के लिए आधार, पैन और पासबुक पर साइन कराकर दस्तावेज नहीं लेता। अनजान व्यक्तियों को व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें।














