
हाथरस 05 अगस्त । आज दोपहर एक प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट का मामला सामने आया, जिसने शहर में सनसनी फैला दी। मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रामदरबार मंदिर के पास का है, जहां छोले-भटूरे खाने आए प्रेमी-प्रेमिका को युवती के भाई ने देख लिया। इसके बाद जो हुआ, वह शर्मसार करने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़ा मंदिर के पास स्थित एक दुकान पर छोले-भटूरे खा रहा था। इसी दौरान युवती का भाई मौके पर पहुंच गया। बहन को प्रेमी के साथ देख उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने प्रेमी के साथ सरेआम मारपीट शुरू कर दी। जब युवती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो भाई और उसके साथियों ने उसे भी नहीं बख्शा। उन्होंने युवती को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा और लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो राहगीरों द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजन थाने पहुंच गए, जहां माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। फिलहाल पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की भी पुष्टि की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।













