हाथरस 05 अगस्त । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचलित मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद की विभिन्न विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायतों में कुल चार या तीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कम से कम 21 वर्ष आयु के शिक्षित महिला एवं प्ररुषों का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पास रोगे। जिनको यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस योजना में लाभार्थी का चमन प्रथम आवक प्रथक पालक के आधार पर किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में अचार, चटनी, मुख्या, मसाले, दालउद्योग, तिलहन उद्योग आदि की भी जानकारी दी जायेगी। एवं उनकी उद्योग लगाने की जानकारी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण कार्यका के उपरान्त खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित लघुउद्योग लगाने स्थापित करने पर लाभार्थी को मशीनी, उपकरण की लागत का 50% अधिकतम एक लाख अनुदान के रूप में लाभार्थी को दिया जायेगा। इसके साथ – साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ जैसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि की जानकारी दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये जनपद के प्रभावि राजकीय फल संरक्षण से सम्पर्क कर सकते हैं।