अलीगढ़ 05 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जब भी समाज आतंकी या माफिया को पनपाएगा, उसकी कीमत समाज को ही चुकानी पड़ेगी।” सीएम योगी ने 2017 से पहले की अराजकता, भर्ती घोटाले, और युवाओं के शोषण को याद दिलाते हुए वर्तमान सरकार की पारदर्शिता व विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे अलीगढ़ पहुंचे । आईटीआई हेलीपैड से कलेक्ट्रेट सभागर पहुंचे। वहां वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज से आए जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सीएम योगी ने समस्याओं के निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद सीएम योगी नुमाइश ग्राउंड पहुंचे। वहां अलीगढ़ मंडल के लिए 1194 करोड़ की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम योगी ने सीएम युवा, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, 70 प्लस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज चैक, पीएम एवं सीएम आवास लाभार्थीगनों को लाभान्वित किया।
957 करोड़ की विकास परियोजनाएं
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ को 957 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें शामिल हैं,
-
पेयजल योजना का लोकार्पण
-
विधि विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ
-
अतरौली रेलवे मार्ग का चौड़ीकरण
-
स्काई टावर परिसर में जलाशय
-
एक डिग्री कॉलेज का उद्घाटन
“सरकारी नौकरी अब किसी की बपौती नहीं”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब सरकारी नौकरियाँ पारदर्शी तरीके से दी जा रही हैं। हाल ही में यूपी पुलिस में 1344 भर्ती हुई है और आगामी समय में 30,000 से अधिक भर्तियाँ और होंगी।
कानून व्यवस्था बनी विकास की रीढ़
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में निवेश प्रस्ताव इसलिए आ रहे हैं क्योंकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। अब बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है।
डिफेंस कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण
सीएम योगी ने बताया कि अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड्स में से एक है। यहां पर ड्रोन और डिफेंस उपकरणों का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि “अब ब्रह्मोस मिसाइल भी उत्तर प्रदेश में बन रही है,” जिससे भारत की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है।
‘वोकल फॉर लोकल’ और ODOP का ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का ताला उद्योग, मूर्ति निर्माण और ब्रास उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय पहचान पा रहे हैं। “हमारा पैसा हमारे ही कारीगरों के पास जाए, तभी देश मजबूत होगा,” उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील की।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का ज़िक्र
सीएम ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर बना राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा। “यह विश्वविद्यालय त्याग और बलिदान की स्मृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा।”
हर घर तिरंगा का आह्वान
उन्होंने सभी से 15 अगस्त के मौके पर “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही गांव और शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का भी आह्वान किया।