हाथरस 04 अगस्त । आस्था, संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक श्री रेवती मईया मेला रविवार को भंडारे के आयोजन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह का आयोजन मंदिर सेवायत पंडित प्रमोद चतुर्वेदी ‘पोई गुरु’ और प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी दीपक बूटिया की संरक्षता में किया गया। समारोह में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आदित्य वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं और आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “इस वर्ष रेवती मईया मेले के आयोजकों ने अत्यंत भव्य और उत्कृष्ट आयोजन किए। आने वाले वर्षों में यह मेला और अधिक ऊँचाइयों को छुएगा।” उन्होंने अगले वर्ष पूर्ण सहयोग का संकल्प भी लिया।
नेताओं और अतिथियों का स्वागत व आभार
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल ने मेले में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों, राजनेताओं, दर्शनार्थियों और स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया।
मदनमोहन गौड़ एडवोकेट, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, और विकास भारद्वाज ने आगंतुकों का पुष्पगुच्छ और सम्मान के साथ स्वागत किया।
व्यवस्थापक दल रहा सक्रिय
मेले के संचालन और व्यवस्था में कई समाजसेवियों और आयोजकों की प्रमुख भूमिका रही। इनमें जयप्रकाश तिवारी, जीवनलाल शर्मा, डॉ. नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, प्रमोद दहलबी, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, विशाल बग्गा, चौधरी राजेन्द्र सिंह, डॉली पहलवान, रामेश्वर चौहान एडवोकेट, हेमंत राहुल चतुर्वेदी शामिल रहे। समापन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।