विद्यालय में नौकरी के लगाने नाम पर 1.47 करोड़ की ठगी, कॉलेज प्रबंधक ने दो लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

हाथरस 03 अगस्त । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई स्थित हरप्यारी देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1.47 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में मुरसान के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमचंद पाठक सहित दो लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला डीएम तक पहुंचा तो बीएसए ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की और प्रबंधक को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। शनिवार को विद्यालय के प्रबंधक ने कोतवाली सदर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हरप्यारी देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अधीर पचौरी ने कोतवाली सदर में दर्ज मुकदमे में कहा है कि सुधीर पचौरी को अजीत कुमार उपाध्याय की ओर से एक नोटिस प्राप्त हुआ, उस नोटिस के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अजीत कुमार उपाध्याय ने षणयंत्र के तहत गिरीश पचौरी व सुधीर पचौरी पर दबाव बनाने के लिए झूठे-झूठे आरोप लगाए हैं। इस पर अजीत कुमार उपाध्याय की ओर से जांच और कार्रवाई के लिए एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया।
डीएम ने बीएसए के जरिए पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच के दौरान जांच अधिकारी ने अजीत कुमार उपाध्याय, प्रेमचंद पाठक, गिरीश पचौरी व सुधीर पचौरी को नोटिस जारी किए। नोटिसों का जवाब भी जांच अधिकारी को दिया गया। आगे की जांच जारी रही और जांच अधिकारी को आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले। ऐसे में बीएसए स्वाती भारती ने जांच आंख्या के आधार पर प्रबंधक को अजीत कुमार उपाध्याय और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमचंद पाठक निवासी नगला ओझा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने स्वयं के रिश्तेदारों से पैसा लिया और धोखाधड़ी व गुमराह करके नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
25 लाख रुपये खातों में ट्रांसफर, रिश्तेदारों के जरिए वसूली
दर्ज मुकदमे में इस बात का भी जिक्र है कि 25 लाख रूपये पूर्व ब्लॉक मुख प्रेमचंद पाठक के खाते में आया है। अजीत कुमार उपाध्याय द्वारा की गई शिकायत में 1.47 करोड़ रूपये नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली का जिक्र है। प्रबंधक का आरोप है कि अजीत कुमार उपाध्याय ने विद्यालय व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य विहीन आरोप लगाकर विद्यालय और शिक्षा विभाग की अवमानना की है और बदनाम किया है। अजीत कुमार उपाध्याय ने सुधीर पचौरी के घर पर दबाव बनाने के लिए अनशन व धरना प्रदर्शन की धमकी दी थी। प्रबंधक ने मुकदमे में इस बात का भी उल्लेख किया है कि अजीत कुमार उपाध्याय की गिरीश पचौरी व सुधीर पचौरी से कभी कोई मुलाकात नहीं हुई और न ही कोई नौकरी की बात हुई, न ही कोई पैसा लिया है, जबकि दोनों ही आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। आरोप है कि दोनों ने ही नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लिया है।
सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली सदर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब विस्तार से विवेचना की जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।