हाथरस 03 अगस्त । नगर क्षेत्र में इन दिनों अफवाहों का जोर इस कदर बढ़ गया है कि लोगों की रातों की नींद हराम हो चुकी है। कहीं बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की खबरें हैं, तो कहीं ड्रोन के जरिए चोरी और अपराध की झूठी कहानियाँ फैलाई जा रही हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सभी बातें अफवाह हैं, और लोग किसी के झाँसे में न आएं। पिछले लगभग 10 दिनों से इन अफवाहों ने शहरवासियों को भयभीत कर रखा है। कई मोहल्लों में लोग रातभर पहरा देने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रही झूठी वीडियो और खबरों ने स्थिति को और भी संवेदनशील बना दिया है। परिणामस्वरूप, लोग किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही भीड़तंत्र का सहारा लेकर खुद ही सज़ा देने लगते हैं, जिससे निर्दोष लोग भी निशाने पर आ रहे हैं।
बच्चा चोर बताकर दो युवकों की पिटाई
दो दिन पूर्व, नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद में खिलौना बेच रहे दो युवकों को मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और मारपीट कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवक निर्दोष निकले, जिसके बाद पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
सीओ की अपील : अफवाहों से बचें, कानून अपने हाथ में न लें
क्षेत्राधिकारी जैनेंद्रनाथ अस्थाना ने कहा कि नगर में बच्चा चोर या ड्रोन गिरोह जैसी कोई गतिविधि सामने नहीं आई है। ये सब कोरी अफवाहें हैं। पुलिस पूरी रात गश्त कर रही है। किसी को भी शक के आधार पर पकड़कर मारपीट करना गैरकानूनी है। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील – संदिग्ध दिखे तो 112 या नज़दीकी थाने को दें सूचना
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दिखाई दे, तो उसकी जानकारी 112 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को दें। खुद कार्रवाई न करें।