हाथरस 03 अगस्त । जिला अस्पताल में अब जल्द ही एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) की शुरुआत होने जा रही है। अभी तक जनपद में नशा मुक्ति के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते मरीजों को अन्य शहरों में उपचार के लिए जाना पड़ता था। अब यह सुविधा बागला जिला अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। जिला अस्पताल प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसमें एक ओपीडी कक्ष, एक भर्ती वार्ड, चिकित्सक कक्ष, स्टाफ रूम सहित अन्य आवश्यक कक्षों के निर्माण को शामिल किया गया है।
10 बेड का होगा आईपीडी वार्ड
प्रस्ताव में बताया गया है कि केंद्र में इनडोर मरीज विभाग (आईपीडी) की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी प्रारंभिक क्षमता 10 बैड की होगी। इससे गंभीर रूप से प्रभावित नशाग्रस्त मरीजों को भर्ती कर समुचित इलाज दिया जा सकेगा। बागला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी, केंद्र के निर्माण और संचालन की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद हाथरस जिले में रहने वाले उन मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा जो नशे की गिरफ्त में हैं और इलाज के लिए अलीगढ़, आगरा या अन्य दूरस्थ शहरों का रुख करते हैं।