हाथरस 03 अगस्त । श्री रेवती मइया मेले के सातवें दिन आयोजित रसिया दंगल ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन का संयोजन मनोज विजेंद्र शर्मा (खिच्चो आटे वाले) द्वारा किया गया। मुख्य आकर्षण रहा मनोज विजेंद्र शर्मा और बॉबी बी.के. (मथुरा राया वाले) के बीच का जोरदार रसिया मुकाबला, जो देर रात तक चला और हजारों की संख्या में उपस्थित रसिया प्रेमियों ने तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट ने प्रभावशाली अंदाज में किया। रसियों की गायन व्यवस्था का कुशल संचालन डॉली पहलवान द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, डॉ. विकास शर्मा, शरद उपाध्याय ‘नंदा’ एवं विकास भारद्वाज रहे। रसिया दंगल में मनोज विजेंद्र शर्मा और बॉबी बी.के. के बीच का मुकाबला कांटे का रहा, जो अंत में बराबरी पर छूटा, लेकिन रसिया प्रेमियों को बेहतरीन मनोरंजन और संगीत का अनुभव मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं व रसिया प्रेमियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान बालो गुरु, शरद उपाध्याय नंदा, डॉ. नितिन मिश्रा, राजा रंगीला, डॉ. नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, प्रमोद दहलबी, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, आकाश बग्गा, चौधरी राजेंद्र सिंह (मंदिर), रामेश्वर चौहान एडवोकेट, मंदिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु), हेमंत राहुल चतुर्वेदी, जीवन लाल शर्मा, जे.पी. सहित कई व्यक्तियों की उपस्थिति रही।