हाथरस 02 अगस्त । विकासखंड मुरसान के ग्राम हतीसा बाईपास स्थित दिवाकर बस्ती में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सीसी टाइल्स सड़क का आज विधिवत लोकार्पण हुआ। इस सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। लोकार्पण के अवसर पर बस्तीवासियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया, साथ ही पगड़ी पहनाकर एवं पीतांबर उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से मेरे बड़े भाई, स्व. श्री रामवीर उपाध्याय जी ने जिले के हर गांव में नाली, सड़क, विद्युतीकरण, सामुदायिक केंद्र, बारातघर और हैंडपंप जैसे विकास कार्य कराए हैं। जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की निधियों से शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। ग्रामीणों में सड़क निर्माण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। उनका कहना है कि वर्षों से लंबित यह कार्य अब जाकर पूरा हुआ है, जिससे आने-जाने में सुविधा हो गई है। इस कार्यक्रम में प्रमुख ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जैसे उमेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व प्रधान राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रवेंद्र रावत, करन शर्मा, पदम उपाध्याय, किशन उपाध्याय, होतीलाल शर्मा, धर्मपाल दिवाकर, रामकुमार शर्मा, जगदीश दिवाकर, नाहर दिवाकर, छोटेलाल दिवाकर, बिट्टू दिवाकर आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।