सासनी 02 अगस्त । रेलवे द्वारा किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण कई क्षेत्रों में चार अगस्त से छह अगस्त तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर, टीआरडी/ उत्तर मध्य रेलवे, हाथरस जंक्शन द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है कि रेलवे की 132 केवी टीआर लाइन का इरेक्शन कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते चार अगस्त से छह अगस्त तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
यह कटौती 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र, भोपतपुर से ऊर्जीकृत समस्त क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी। इससे सासनी, भोपतपुर व आसपास के इलाके विशेष रूप से प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग ने जताया खेद
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के विद्युत वितरण खंड सासनी के अधिशाषी अभियंता अभिनव तिवारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस असुविधा के लिए क्षमा याचना स्वीकार करें और सहयोग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह कार्य सुरक्षा और तकनीकी दृष्टि से आवश्यक है।