सासनी 02 अगस्त । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा ने जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर जरूरतमंद और पीड़ित की समस्या का समाधान समयबद्व एवं शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचाार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे कि छूटे/पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके और योजनाओ का लाभ ले सकें।
सासनी तहसील सभागार में जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन के उपरांत शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सासनी समाधान दिवस में 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 57 शिकायतों में 06 शिकायत, सादाबाद तहसील में कुल 32 शिकायतों में से 04 तथा सि0राऊ तहसील में कुल 58 शिकायतों में से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस के मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सासनी, उप जिलाधिकारी न्यायिक सासनी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहे।