सादाबाद 01 अगस्त । तहसील क्षेत्र के रसगंवा-आरती-बहरदोई-गढ़ी चिंता मार्ग की अत्यंत खराब स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रास्ते की खराब हालत से आरती, बहरदोई, चिंताई, गढ़ी, रसगंवा समेत कई गांवों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बरसात में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रसगंवा से आरती तक का यह लिंक मार्ग लगभग 3 किलोमीटर लंबा है, जिसका निर्माण 2017 में हुआ था, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। विशेष बात यह है कि इस मार्ग से सादाबाद तहसील और जनपद मुख्यालय हाथरस तक पहुंचने में समय की बचत होती है। लेकिन मार्ग खराब होने के कारण लोगों को 10 से 20 किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। बहरदोई गांव निवासी धर्मवीर प्रजापति वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इसके अलावा इसी गांव के रामजीलाल सुमन पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद हैं। उनके भाई नारायण सिंह भी पूर्व में बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतने जनप्रतिनिधियों के बावजूद सड़क की स्थिति में सुधार न होना चिंता का विषय है।