हाथरस 01 अगस्त । मेला श्री रेवती मैया के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ तपस्या धाम, हाथरस द्वारा श्री दाऊजी मंदिर, किला हाथरस में एक भव्य “धर्म सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। निर्देशन जिला प्रभारी सीता दीदी व कार्यक्रम की संयोजिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन, सह जिला प्रभारी (हाथरस) रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर तपोनिष्ठ आचार्य अशोकानंद महाराज (विसरख धाम) ने की। अन्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. राजेशानंद योगेश्वर गिरी जी महाराज, श्रीमती श्वेता चौधरी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, हाथरस), धर्माचार्य आचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती डॉली माहौर, प्रमुख उद्योगपति दीपक बूटिया उपस्थित रहे।
महामंडलेश्वर अशोकानंद जी महाराज ने कहा, “सनातन धर्म सभी धर्मों की जननी है और यह तब भी जीवित रहेगा जब अन्य धर्म समाप्त हो जाएंगे। सनातन धर्म जोड़ने की शक्ति है, तोड़ने की नहीं।” धर्म को जोड़ने के ब्रह्माकुमारी बहने रात दिन मेहनत करके ईश्वरीय कार्य में लगी हुई है। स्वामी राजेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि अपने धर्म को जीवित रखने के लिए अगली पीढ़ी को संस्कार देने होंगे, तभी समाज बचेगा।
मुख्य अतिथि बहन श्वेता चौधरी ने ब्रह्माकुमारी बहनों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि “संस्था समाज को जोड़ने और नैतिकता को पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।” बीके भावना बहन जी ने अपने वक्तव्य में कहा, “धारणा ही धर्म है। जब मज़हब आपस में टकराते हैं, तब सत्य सनातन धर्म प्रेम और शांति का मार्ग दिखाता है। परमात्मा शिव स्वयं इस समय इस धरती पर सत्य धर्म की स्थापना कर रहे हैं। धर्माचार्य आचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी जी ने कहा सनातन ही एक सत्य धर्म है बाकी जितने भी धर्म आए हैं वह ढाई हजार वर्ष के अंतराल में आ गए हैं| सनातन धर्म ही ऐसा है जो अनादि है और सत्य है।
कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीके रश्मि बहन, बीके पूजा बहन, जयवीर भाई, समाजसेवी वासुदेव माहौर, एडवोकेट गुड्डी मौर्या, गायिका बहन मंजू शर्मा, डाo नीरज वार्ष्णेय, बांके बिहारी अपना वाले, अनिल कश्यप, श्याम दहलबी, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, आकाश बग्गा, डॉली पहलवान, चौधरी राजेंद्र सिंह, मंदिर, जे0पी0 तिवारी, रामेश्वर चौहान एड, मंदिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु) समेत हेमंत राहुल चतुर्वेदी आदि उपस्तिथ रहे। समेत शहर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम आध्यात्मिक चेतना, धार्मिक एकता और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुआ।