हाथरस 01 अगस्त । श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र आज जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के प्रमुख कांवड़ रूटों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान हतीसा पुल, तालाब चौराहा, आरटीओ कार्यालय, हाथरस जंक्शन, कैलौरा चौराहा, नगला जलाल, मैण्डू, रति का नगला, सलेमपुर आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने यात्रा रूट को सेक्टरों में विभाजित कर वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, कांवड़ियों को जत्थों में यात्रा करवाने और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख चौराहों पर चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात करने और यातायात संचालन को सुगम बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। शिविरों में बिजली, पानी, प्राथमिक चिकित्सा, जलपान, कुर्सी, चारपाई, स्वच्छता आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कांवड़ पथ पर गड्ढों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति को लेकर सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने, मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और समय-समय पर ड्यूटी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी और कांवड़ियों को हर संभव मार्गदर्शन दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ, क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। हाथरस प्रशासन व पुलिस कांवड़ यात्रा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु पूरी तरह कटिबद्ध है।